कोलकाता, 15 दिसंबर । पश्चिम बंगाल के मालदा में एक बाजार में शुक्रवार रात आग लग गई। अधिकारियों ने शनिवार सुबह यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि चांचल बाजार में देर रात जूते की एक दुकान में आग लग गई।अधिकारियों ने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दो दमकल गाड़ियां भेजी गईं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। किस वजह से आग लगी, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। इसके कारणों की जांच की जा रही है। आरोप है कि जूते की दुकान में अग्निशमन व्यवस्था पुख्ता नहीं थी। स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया है की सूचना मिलने के काफी देर बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसकी वजह से समस्या हुई है।