कोलकाता, 16 दिसंबर । पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पुख्ता सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम पुख्ता सूचना मिलने के बाद सिलिगुड़ी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बंगाल सफारी के पास हाईवे पर 10 चक्का ट्रक को रोक। भक्ति नगर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले इस इलाके में रोक कर ट्रक की तलाशी लेने के बाद उसमें से 180 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान 46 साल के अजीजुल हक के तौर पर हुई है जो कूचबिहार का रहने वाला है। उसने बताया है कि इस गांजा को बिहार में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था। उससे पूछताछ कर पुलिस की टीम उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने में जुट गई है।