कोलकाता । मतुआ समुदाय से आने वाले भारतीय जनता पार्टी के बहुचर्चित सांसद शांतनु ठाकुर की नाराजगी दूर करने में प्रदेश भाजपा जुट गई है। बुधवार को पार्टी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने शांतनु ठाकुर से मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीरें कैलाश विजयवर्गीय ने खुद ही अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विजयवर्गीय से शांतनु ठाकुर की मुलाकात काफी अहम है। भाजपा के वरिष्ठ सूत्रों ने बताया है कि विजयवर्गीय से मुलाकात कर शांतनु ठाकुर ने अपनी नाराजगी जाहिर की है जिसमें मतुआ समुदाय को नागरिकता देने की मांग में हो रही देरी को लेकर चिंता जाहिर की है। शांतनु ने विजयवर्गीय को साफ-साफ बताया है कि बंगाल का मतुआ समुदाय लीक से हटकर इस बार भारतीय जनता पार्टी को चुना है। इसकी वजह है कि उन्हें भारत में स्थाई नागरिकता की उम्मीद केंद्र सरकार से थी। लोकसभा चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक इस समुदाय ने बड़े पैमाने पर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया लेकिन केंद्र सरकार उनकी समस्याओं को लेकर पूरी तरह से निष्क्रिय है। क्योंकि मतुआ समुदाय ने हीं उन्हें चुनकर सांसद बनाया है इसलिए उनकी मांगों को लेकर वह मुखर रहेंगे और आवश्यकता पड़ने पर पार्टी के खिलाफ विरोध जारी रखेंगे। कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें आश्वस्त किया है कि बजट सत्र समापन हो जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि शांतनु ठाकुर फिलहाल भारतीय जनता पार्टी से नाराज चल रहे हैं और मतुआ समुदाय को लेकर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए वह प्रदेश नेतृत्व तथा केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर चुके हैं। उनकी नाराजगी दूर करने के लिए पार्टी की ओर से लगातार कोशिशें हो रही थी जिसमें कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात भी उसी कोशिश का एक हिस्सा है।