कोलकाता।पेगासस जासूसी कांड के खिलाफ प:ब प्रदेश युवा कांग्रेस के तत्वाधान पर सभापति सादाब खान के नेतृत्व मे सैकड़ों कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में राजभवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया।कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में पोस्टर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गईं ओर नरेंद्र मोदी का पुतला भी दहन किया गया।कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की धक्का मुक्की भी हुई।पचास कार्यकताओं को गिरफ्तार कर लालबाजार सेंट्रल लॉकअप ले जाया गया जिसमें महिला कार्यकर्ता भी शामिल थी।सादाब खान ने कहा पेगासस जासूसी कांड की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सरकार को इस घिनौने काम के लिए माफ नहीं किया जा सकता।”मोदी सरकार को शर्म आनी चाहिए। इन लोगों ने जासूसी के लिए सरकारी पैसे का बड़ा हिस्सा खर्च किया” गुजरात से दिल्ली तक सिर्फ कुर्सी बदली है,मोदी जी को जासूसी का शौक वही पुराना है।इधर बड़ाबाजार जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज सोनकर द्वारा पदयात्रा निकालकर मुख्य प्रदर्शन मे शामिल हुए।इस मौके पर अरविंद कोरी, सादाब सिद्दीकी,परवेज खान,हबीबुर्रहमान,मो:शौकीन, मो:सरफ़राज़,दीपशिखा भौमिक,शम्मी तिवारी,अंजनी दूबे,मो:हुस्सैन,आतिफ ज़हूर,इंतिखाब अख्तर,प्रशांत सामंत,कुणाल चतुर्वेदी,अमीर अली व अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।