चितरंजन (संवाददाता)। सालानपुर थाना अंतर्गत जेमारी बासुदेवपुर में सेख आरिफ़ उर्फ राहुल हत्याकांड की सुई बुधवार को कल्यानेश्वरी तक पहुँच गई। सालानपुर थाना के जाँच अधिकारी एसआई जयराम पॉल पुलिस बल एवं महिला पुलिस के साथ आरोपी महिला संतना नाथ को लेकर माँ कल्यानेश्वरी लॉज पहुँची। बताया जाता है कि मृतक सेख आरिफ़ उर्फ राहुल एवं महिला इसी लॉज में मिलने आया करता था। महिला के अनुसार वह छह से सात बार इस होटल में राहुल के साथ आ चुकी है। हालांकि पुलिस को यहाँ की रजिस्टर पर एक दिन की ही इंट्री मिली है। पुलिस ने आगे की जाँच के लिए होटल के अन्य कई दस्तावेज जप्त कर अपने साथ ले गई। कहा जाता है कि कई बार होटल संचालक बिना आईडी और इंट्री के ही रूम मुहैया करा देते है। बुधवार को पुलिस की धमक होते ही यहाँ अफरा तफ़री का माहौल रहा। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सेख आरिफ़ हत्याकांड में अरोपी महिला संतना नाथ एवं उसके पति तापस नाथ को पुलिस द्वारा 10 दिनों का रिमांड लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो पति तापस नाथ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, इसी फेहरिस्त में पुलिस हर पहलुओं की बारीकी से जाँच कर साक्ष्य जुटा रही है, जिससे आरोपियों को न्यायालय में गुनाहगार साबित किया जा सके। हालांकि घटना के बाद ही मामलें में परिजनों की शिकायत पर गिरफ्तार किए गए अन्य दो आरोपी लालटू साधु उर्फ लालू एवं सत्यजीत नाथ उर्फ कालू को रिमांड में नही लिए जाने से परिजनों में आक्रोश है। मामलें को लेकर मृतक के भाई सेख अख्तर ने बताया कि लालू और कालू को बचाने का प्रयास की जा रहा है, जिसके लिए निरंतर दबाव भी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस दिन राहुल गायब हुआ था उस दिन लालू को आम बागान के पास ग्रामीणों ने राहुल से बात करते देखा था। उन्होंने कहा एक व्यक्ति द्वारा अकेले इस वीभत्स हत्याकांड को अंजाम देना संभव नही है। अलबत्ता पहले दिन से ही लालू और कालू को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। सेख अख्तर ने कहा कि हम इस इंसाफ की लड़ाई को जारी रखेंगे और आगे वरीय पुलिस अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक से निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे।बतातें चले कि बीते रविवार को बासुदेवपुर आम बागान के पास स्थित खेत की दलदल से पुलिस ने 27 वर्षीय सेख आरिफ उर्फ राहुल का शव बरामद किया था। जिसमें महिला संतना नाथ से सेख आरिफ़ के अवैध संबंध को कारण बताया गया है, वही पुलिस ने अबतक इस मामलें में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।