पाण्डेश्वर। पश्चिम बर्दवान जिला के पाण्डेश्वर क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राज्यमार्ग 60 के विस्तार के लिये तोड़ी जा रही घरों और दुकानों के क्रम में मंगलवार को प्रशासन ने पाण्डेश्वर के फूलबागान मोड़ में स्तिथ राजू गोयनका का दुकान और दिलीप के घर को तोड़ दिया गया इन दोनों के घर और दुकान का पैसा भुगतान में कागज में कुछ भूल के चलते राष्ट्रीय राज्यमार्ग विभाग के अधिकारीयों ने कोर्ट में पैसा को जमा कर दिया है ,राजू गोयनका का कहना है की कागज में भूल के चलते पैसा हमलोगों को नही मिला था लेकिन आज राष्ट्रीय राज्यमार्ग विभाग के अधिकारियो ने एक पत्र लिखकर दिया है ,जिसको कोर्ट में दिखलाने पर मुआवजा की राशि मिल जाएगी ,फूलबागान मोड़ से लेकर पुराना स्टेट बैंक तक के बाकी बचे सभी घरों और दुकानों पर प्रशासन ने आज बुलडोजर चला दिया ,दिन भर भारी पुलिस बल की उपस्तिथि और प्रशासन के लोग की उपस्तिथि में घरों दुकानों को दुबारा तोड़ा गया ,पांडवेश्वर ब्लॉक के बीडीओ अभिषेक मिश्रा का कहना था की जिन लोगो की घरों और दुकानों को तोड़ा गया है ,जायज कागज वालो को उसकी सही मुआवजा मिला है ,जिन लोगो को आपत्ति थी उनलोगों की आपत्ति को सुनने और जानने के बाद उसमें सुधार करके मुआवजा दिया गया है।