रानीगंज (संवाददाता) -रानीगंज एसकेएस स्कूल के नौवीं कक्षा का 14 वर्षीय छात्र स्पंदन मुखर्जी ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में किया अपना नाम दर्ज। ऑनलाइन फेसबुक द्वारा आयोजित एक कंपटीशन मैक्सिमम डुएट सॉन्ग प्ले ऑन हारमोनीका में सबसे ज्यादा गाने प्ले कर फर्स्ट रैंक हासिल किया। आपको बता दे कि स्पंदन ने कुल 52 डुएट गाने हॉलीवुड, बॉलीवुड और कई रीजनल गाने वो भी 27 अलग-अलग सिंगरों के गानों को प्ले कर मात्र 14 वर्ष की उम्र में एक मिसाल कायम की है।