आसनसोल। ईसीएल के नये सीएमडी अंबिका प्रसाद पंडा ने कार्यभार संभालने के बाद मुख्यालय के सभी विभागीय अध्यक्षो और तकनिकी निदेशक के साथ बैठक और सभी ईसील क्षेत्रों के महाप्रबंधको के साथ भिसि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक करके अपनी मंशा को जाहिर कर दिया है की हमे कोयला उत्पादन हर हाल में बढ़ाते हुए कम्पनी की स्तिथि में सुधार लाना है ,सीएमडी ने अपनी पहली समीक्षात्मक बैठक में साफ शब्दों में कह दिया है कि सभी को मिलकर किसी तरह कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिये ,टीम वर्क के साथ कार्य करना है और कोयला उत्पादन के साथ साथ कोलकर्मियो के लिये कल्याणकारी ,गतिविधियों, और बेहतर औधोगिक सबंधो और सभी हितधारकों के हितों का ध्यान रखने पर जोर देना होगा।