कुल्टी।पुलिस बल रही तैनात पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 57 मे हो रही विभिन्न समस्याओं को लेकर एक फतेहपुर सड़क के किनारे एक सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया जिस बैठक मे वार्ड संख्या 57 के तृणमूल पार्षद समित माजी सहित इलाके के कई लोग व वार्ड संख्या 58 के पूर्व पार्षद रोहित नोनिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे, वहीं बैठक के दौरान किसी तरह की कोई घटना नही हो उसके लिये मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात थी जिसमे आसनसोल साऊथ थाना के प्रभारी कौशिक कुंडू व आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी के प्रभारी संजीव दे और साथ मे एसीपी देबराज दास भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे, वहीं इलाके मे आयोजित सार्वजनिक बैठक मे उपस्थित लोगों ने अपनी -अपनी समस्याओं को सबके सामने रखा जिसमे कुछ लोगों ने इलाके मे सड़क तो किसी ने लाईट तो किसी ने नाली की समस्या को सामने रखा, साथ ही कुछ लोगों ने यहाँ तक कहा की पार्षद ने इलाके मे दस वर्षों से कुछ नही किया, कोई विकाश का कार्य नही हुआ है, जब भी वह पार्षद को बुलाते हैं इलाके की समस्याओं से अवगत करवाने के लिये तो वह कहते हैं वह यहाँ हैं वहाँ है, सिर्फ और सिर्फ वह वोट के समय नजर आते हैं, वोट लेने के बाद वह इलाके मे कभी नजर नही आते, उन्होने अपनी इलाके की समस्याओं की लिखित रूप से कई बार शिकायत की पर कुछ नही हुआ, इसके आलावा कुछ लोगों ने खुद के जमीन नही बेच पाने की भी शिकायत की और कहा वह इलाके के कुछ जमीन के दलाल व भू माफियाओं से काफी परेशान हैं, उन्होने कहा वह जब भी अपनी जमीन बेचने जाते हैं तो कोई ना कोई दलाल वहाँ पहुँच जाता है और कहता है की उनकी जमीन वह बेचवा देगा, नही देने पर वह दलाल यह धमकी देता है की वह उसकी जमीन उसको बेचने नही देगा लोगों ने इस समस्या को भी सार्वजनिक बैठक मे सुलझाने की अपील की जिस समस्या पर गंभीरता से बैठक मे निर्णय लिया गया और जल्द से जल्द मामले को निपटारा करने का आश्वासन भी दिया