पुरुलिया।पुरुलिया जिले के मरीजों को रक्त की आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए आज विश्व मानवाधिकार दिवस पर “उत्सर्ग” नामक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन पुरुलिया जिला पुलिस और पुरुलिया पुलिस स्टेशन द्वारा किया गया था। यह रक्तदान शिविर पुरुलिया ओल्ड पुलिस लाइन स्थित पुलिस गेस्ट हाउस “खनिका” में आयोजित किया गया था।
इस शिविर में पुरुलिया जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमलान कुसुम घोष, मोफ्फस्ल पुलिस स्टेशन के आईसी और कई पुलिस कर्मियों और नागरिक स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। बताया गया कि इस दिन 82 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। संग्रहित रक्त पुरुलिया देवेन महतो सदर अस्पताल के ब्लड बैंक को सौंप दिया गया। जिले के पुलिस अधिकारियों कहना है कि यह रक्त पुरुलिया जिले में रक्त संकट को दूर करने में काफी कारगर साबित होगा।