चितरंजन (संवाददाता): पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के पिछड़ा कल्याण और स्वदेशी विकास विभाग द्वारा सलानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर पंचायत के नांदनिक सभागार हॉल में अदिबासी लोगों के लिए तीन दिवसीय संस्कृतिके मेले का उद्घाटन किया गया,जो गुरुवार को समाप्त होगा. पश्चिम बर्धमान तृणमूल जिलाध्यक्ष तथा बाराबनी के विधायक बिधान उपाध्याय ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया. वहीं, सलानपुर प्रखंड विकास अधिकारी अदिति बसु, जिला परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद अरमान और पंचायत समिति की अध्यक्ष फाल्गुनी घासी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.सालनपुर प्रखंड एवं उन्नयन समिति द्वारा आयोजित मेले में आदिवासियों के लिए सरकारी सुविधाओं, आदिवासी प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन,लोक अदालत, स्वास्थ्य शिविर, स्वयं सहायता समूह, कृषि आदि परियोजनाओं की जानकारी के लिए कई स्टाल लगे. साथ ही मौके पर आदिवासी नृत्य, लोकगीत, बांसुरी और वाद्य यंत्रों के अलावा विशेष संस्कृतिके कार्यक्रम किया गया भी छेत्र के आदिवासी समाज के मोरल तथा मुखिया को स्वाल एवं मूमेंट देकर सम्मान से नवाजा गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा आदिवासी विकास अधिकारी सनियुर रहमान, पंचायत समिति उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, प्रखंड संयुक्त विकास अधिकारी राजेश कुमार,सुशांत हेम्ब्रम, रासमोनी बेसरा, शकुंतला मराण्डी, बाबूराम टुडू, नरेश सरेन के अलावा सभी पंचायत प्रधान और प्रखंड के सदस्य उपस्थित था।