सालानपुर(संवाददाता) सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायनपुर फाड़ी क्षेत्र में आयोजित विभिन्न सरस्वती पूजा कमेटी को आयोजन, विधी व्यवस्था,शान्ति व्यवस्था एवं कोविड गाईड लाइन को लेकर सोमवार को रूपनारायनपुर फाड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल के अगुवाई में बैठक की गई। जहाँ फाड़ी प्रभारी ने सभी पूजा कमेटी की सचिव एवं अध्यक्ष को कोविड गाइडलाइन एवं शांति व्यवस्था बनाते हुए पूजा मनाने की अपील की। खास कर पूजा पंडालो में सेनिटाइजर और मास्क को आवश्यक बताया गया, जबकि डीजे और शराब पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। वही फाड़ी प्रभारी ने आवस्यक होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की बात कही। मौके पर एएसआई रंजीत मंडल समेत पूजा कमेटियों के सदस्य उपस्थित रहे।