अंडाल (संवाददाता) -: उखरा के बी इंस्टीट्यूशन स्कूल मैदान में मंगलवार को दो दिवसीय आनंद मेला शुरू हो गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उखरा ग्राम पंचायत प्रधान रीता घोष और उपप्रधान राजू मुखर्जी ने किया.मेले का आयोजन कई स्वयं सहायता समूहों के संयुक्त सहयोग के द्वारा किया गया, मेले में कुल 23 स्टॉल हैं यहां महिलाओं की अंगसज्जा, गृह सज्जा बुटीक ज्वेलरी, मिट्टी के बर्तनों के साथ-साथ चाय-कॉफी से लेकर फूड स्टॉल तक फास्ट फूड का स्टाल लगाये गये हैं।उद्यमियों की ओर से मौसमी सरकार ने कहा कि स्थानीय महिलाओं को हस्तशिल्प और कुटीर उद्योगों में प्रोत्साहित करने के लिए मेले का आयोजन किया गया ,मेला बुधवार तक चलेगा।