
कोलकाता ; अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के केंद्रीय सभागार में ‘मारवाड़ी व्यापार सहयोग’ प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया की अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ। शिव कुमार लोहिया ने सभी उपस्थित सदस्यों का अभिवादन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मारवाड़ी का व्यापार मुख्य परिचय रहा है। समाज की नई पीढ़ी का रुझान नौकरी की ओर बढ़ने के कारण व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘मारवाड़ी व्यापार सहयोग’ की आवश्यकता को ध्यान में रखकर इस प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। व्यापार इसलिए भी जरूरी है कि इससे नौकरियों का सृजन होता है। आगामी सत्रों में हम समाज के सुप्रसिद्ध उद्योगपति, व्यवसायी के साथ उनके नेतृत्व कौशल और नवीन समस्या-समाधान विचारों को साझा करेंगे। इन मेंटरशिप सत्रों का उद्देश्य हमारे सदस्यों को सशक्त बनाना और उनके व्यावसायिक कौशल को बढ़ाना है। उन्होंने आगे बैठक के मुख्य अतिथि जुगल किशोर जाजोदिया का परिचय देते हुए कहा कि जाजोदिया जी एक सुप्रसिद्ध एवं सफल व्यवसायी के साथ ही साथ सरल तथा सहृदय व्यक्तित्व हैं।
‘मारवाड़ी व्यापार सहयोग’ के संयोजक कनक जैन ने सम्मेलन के इस नए पहल के शुभारंभ की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मारवाड़ी व्यापार सहयोग हमारे मजबूत संपर्क और सहयोग को बढ़ावा देने की योजना को ध्यान में रखकर तैयार किया गया एक मंच है। इस आयोजन का प्राथमिक उद्देश्य हमारे मारवाड़ी समाज के बीच व्यापक व्यावसायिक सहयोग को बढ़ावा देना है। हमारा मानना है कि एक साथ आकर हम एक मजबूत, अधिक जीवंत नेटवर्क बना सकते हैं, जिससे हमारे व्यवसायों और समाज को समग्र रूप से लाभ होगा।
पहले सत्र के मुख्य अतिथि जुगल किशोर जाजोदिया ने उपस्थित लोगों से अपने व्यावसायिक जीवन के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने व्यापार में सफलता के लिए ईमानदारी, विश्वास और समय को महत्वपूर्ण साधन बताया।
उपस्थित सभी लोगों ने परिचर्चा में अपने व्यापार की जानकारी साझा की और उपस्थित दूसरे सदस्यों के व्यापार में सहयोग में यथा संभव सहयोग की भावना व्यक्त की।
सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी ने ‘मारवाड़ी व्यापार सहयोग’ बैठक का सफल संचालन किया।
सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश जैन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज की बैठक में हमें अनेक सुझाव एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुए हैं जो हमारे व्यावसायिक सफलता हासिल करने में सहायक होंगे।
मौके पर सम्मेलन के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री द्वय पवन कुमार जालान, श्री संजय गोयनका, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष केदार नाथ गुप्ता सहित सर्वश्री भगवान दास अग्रवाल, संपत मल बरमेचा, श्याम भुदोलिया, श्रीगोपाल अग्रवाल, संदीप कुमार सेकसरिया, बिनोद बियानी, पवन जैन, शिव रतन फोगला, रघुनाथ झुनझुनवाला, बसंत गद्द्यान, दीपक अग्रवाल, प्रदीप जीवराजका, श्याम अग्रवाल व लाभार्थी उपस्थित थे।
