बराकर । बराकर श्री श्याम परिवार द्वारा गुरुवार को निशाना शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । निशाना शोभा यात्रा मे 121 महिला पुरुष श्रद्धालु भक्त शामिल थे । निशान शोभा यात्रा बराकर रेलवे स्टेशन परिसर से आरंभ हुआ । जहां यात्रा आरंभ करने के पूर्व हनुमान मंदिर के पुजारी ने वैदिक मंत्रोचारण कर विधिवत पूजा अर्चना की इसके पश्चात सभी भक्तो ने एक एक निशान हाथ मे लेकर जायकारा लगाते हुए निकल पड़े । यात्रा मे शामिल लोगो के लिए रास्ते में स्थानीय सामाजिक संगठन द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की गई। नियामतपुर स्थित श्रीश्याम दादी मंदिर में निशान चढ़ाने के बाद भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया ।
इस अवसर पर श्री श्याम परिवार के शंकर नियोगी ने बताया कि हम सभी का बाबा श्याम और दादी मे विशेष आस्था है । एकादशी होने के कारण भक्तो की संख्या अधिक है । शोभायात्रा मे सुभाष शर्मा, कमल शर्मा, कालू चौधरी, सौरभ चौधरी, बलदेव रवानी, अजय राजगढ़िया पप्पू सरेया, डिस्को केडिया, बेबी शर्मा, सुभाष अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, अंजू देवी, पप्पू शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।
