कोलकाता ; गोपाष्टमी के पावन बेला में दिनांक 20 नवम्बर 23 को दुर्गापुर की औधोगिक स्थली में पहली बार सब देवो को अपने मे धारण करने वाली कलयुग के संतापों से मुक्ति दात्री मैया *गौ माता* के महत्व को घर घर तक पहुंचाने , हमारे सारे रोगों का ईलाज गो माता के पंचगव्यों से जानने , हमारी सारी समस्याओं का समाधान गो माता के पास है यह जानने , गो माता की करूण पुकार लोगो तक पहुंचाने के लिए *एक शाम गो के नाम* कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ,इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री अजय भरतिया थे , जिन्होंने अपना जीवन पूर्णत: गो सेवा , वैदिक शिक्षा एवम आरोग्य के प्रचार में समर्पित किया है। अजय भरतिया पिछले कई वर्षों से वे गो सेवा ,जैविक खेती व पंचगव्य उत्पाद के प्रचार प्रसार हेतु झारखंड के गांवों में निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे है । बच्चो को सनातन संस्कृति एवम संस्कारो से जोड़ने हेतु अनेक कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से उनके द्वारा चलाये जा रहे है । दुर्गापुर के इस गो कथा- कार्यक्रम में कई महशूर भजन गायक पंकज मोदी ,रूपा शर्मा ,मनोज शर्मा ने भी गो माता के भजनों की अमृत -वर्षा करके मंत्र मुग्ध कर दिया , कार्यक्रम में कोलकाता से पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाडी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री नन्दकिशोर अग्रवाल ,सँयुक्त सचिव पवन बंसल व अनिल डालमिया , अशोक काजरिया ,राजेश अग्रवाल पवित्रम सेवा परिवार के अध्यक्ष श्री संजय भरतिया ,धनबाद सयोंजक राजेश सिंह,बृजेश कुमार यादव ,मारवाडी युवा मंच ,महिला समिति अन्य कई संस्थायों के गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ता ,गो भक्त शामिल हुए । यह कार्यक्रम दुर्गापुर के लक्ष्मी नारायण भवन में रखा गया था ,जिसमे मुख्य आयोजक श्याम गो सेवा परिवार था ,जिसके सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत ही सराहनीय प्रयास किया ।