यह चुनाव भारत माता के स्वाभिमान और सनातन धर्म की रक्षा का चुनाव है: गोपाल शर्मा
जयपुर. यह चुनाव भारत माता के स्वाभिमान और सनातन धर्म की रक्षा का चुनाव है, इसलिए भारत माता के स्वाभिमान और सनातन धर्म की रक्षा के लिए 25 नवंबर को कमल का बटन दबाएं और भाजपा को विजयी बनाएं। यह कहना है सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा का। गोपाल शर्मा ने गुरूवार को सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में शास्त्रीनगर में कांवटिया सर्किल पर मातृ शक्ति स्वाभिमान सभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया। इस मौके पर बडी संख्या में महिलाएं, स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जय श्री राम और भारत माता की जय के जयकारों के साथ इस मौके पर मंच पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि
राजस्थान में भाजपा सरकार 350 बिलियन डॉलर की इकॉनमी तैयार करेगी, जिससे प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो सके।
मेघवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नई संसद भवन तैयार कर नारी शक्ति को 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया। नारीशक्ति वंदन बिल पास कराया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने नारी शक्ति की अहमियत को पहचााना। ऐसे में भाजपा सरकार आई तो महिलाओं के चहुंमुखी विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा को जीताने की अपील की। उन्होंने कहा कि गोपाल शर्मा एक इमानदार, स्वच्छ छवि के कर्मठ, जुझारू व्यक्तित्व के धनी हैं, उनकी जीत मोदी की जीत होगी, आप क्षेत्रवासियों और प्रदेश की जीत होगी इसलिए गोपाल शर्मा को पूरा समर्थन दें।
सभा में हवामहल से भाजपा प्रत्याशी आचार्य बालमुकुंदाचार्य ने भी पहुंचकर गोपाल शर्मा के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की। उन्होने कहा कि यह धर्म युद्ध है इसमें देश की रक्षा, देश की उन्नति, सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए भाजपा को जिताना ही एकमात्र विकल्प है।
सभा में जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर ने भारी मतों से गोपाल शर्मा को जिताने की अपील करते हुए कहा कि लोगों को कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना होगा, भाजपा ने महिलाओं को सम्मान दिलाने का काम किया है। सिविल लाइन्स में विकास के लिए गोपाल शर्मा से बेहतर कोई विकल्प नहीं उन्हें जिताना ही होगा।