छठ पूजा के अवसर पर समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के सहयोग से हजारों जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच छठ पूजन सामग्री वितरित किया गया

 

आसनसोल। छठ पूजा के उपलक्ष्य पर आसनसोल शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, धार्मिक प्रवृत्ति के धनि सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद ने हजारों जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच छठ पूजन की लगभग सारी सामग्री वितरित कर एक इतिहास रचा। गौरतलब है कि कृष्णा प्रसाद जितने भी सामाजिक, धार्मिक एवं अन्य कोई भी समाज मूलक कार्य करते है, वह सह एतिहासिक होता है। गुरुवार आसनसोल के कल्ला प्रभु छठ घाट पर कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में हजारों जरूरतमंद छठ व्रतियों में छठ पूजन की सामग्री बांटी गई। कार्यक्रम का उदघाटन कृष्णा प्रसाद तथा आसनसोल के इस्कॉन मंदिर और मायापुर से आए सन्यासियो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके उपरांत कृष्णा प्रसाद तथा सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा सूर्य भगवान की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। कृष्ण प्रसाद द्वारा सभी सन्यासियों को उत्तरीय ओढ़ाकर उनको सम्मानित किया गया। इस मौके पर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि बीते 46 वर्षो से यहां पर ली क्लब के तत्वावधान में छठ पूजा का आयोजन होता आ रहा है। उन्होंने बताया कि वे खुद बीते 28 वर्षों से समाज सेवा मूलक कार्यों में जुड़े हुए हैं और ईश्वर की कृपा से अपने जीवन के अंतिम दिन तक वह समाज सेवा मूलक कार्य करते रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को करने की प्रेरणा उन्हें अपने अपने माता-पिता एवं गुरुजनों से मिली है। वह अपनी अगली पीढ़ी को भी समाज सेवा मुलक कार्यों में जोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं । वहीं इस्कॉन मंदिर तथा मायापुर से आए संन्यासियों ने मुक्त कंठ से कृष्णा प्रसाद के कार्यों के सराहना की और कहा कि जिस तरह से वह इन कार्यों को कर रहे हैं। वह सभी के लिए प्रेरणादाई है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना किया कि कृष्णा प्रसाद ऐसे ही लोगों की सेवा करते रहे। इसके उपरांत यहां पर भजन का आयोजन किया गया। भक्ति गीतों की धुन पर समाजसेवी कृष्णा प्रसाद खुद भी झूमे तथा उपस्थित लोग भी झूम उठे। पत्रकारों से बात करते हुए कृष्णा प्रसाद ने कहा कि पिछले 46 वर्षों से ली क्लब के तत्वावधान में कल्ला प्रभु छठ घाट पर छठ पूजा का आयोजन होता रहा है। क्योंकि छठ मनाने के लिए विभिन्न सामग्रियों की आवश्यकता होती है। समाज में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास वह आर्थिक क्षमता नहीं है कि इन सामग्रियों को खरीद सकें। इसलिए उन्होंने लगभग 5100 जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच छठ की लगभग 21 सामग्रियां वितरित की। उन्होंने कहा कि कल्ला प्रभु छठ घाट पर सिर्फ आसनसोल ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने से लोग आते हैं। इस बार लगभग 80 हजार के श्रद्धालुओं के पहुंचने की आशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ली क्लब की तरफ से सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी लगाए गए हैं। निजी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से भी इस छठ के आयोजन को लेकर उनका पूर्ण सहयोग मिल रहा है। उन्होंने सभी से छठ के पहला और दूसरा अर्ध्य के दिन में कल्ला प्रभु छठ घाट पर आने का आह्वान किया तथा सभी को आने वाले छठ की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?