जयपुर। केन्द्रीय महिला और बाल विकास विभाग मंत्री गुरूवार को जयपुर में जनसभा को संबोधित करेंगी। वो सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा के समर्थन में मातृ शक्ति स्वाभिमान सभा को संबोधित करेंगी। शास्त्रीनगर के कांवटिया सर्किल पर सभा का आयोजन दोपहर 1 बजे होगा।
बता दें कि स्मृति इरानी ने एक महिला नेत्री के तौर पर देश की राजनीति में विशेष पहचान बनाई है। लम्बे संघर्ष के बाद उन्होंने ना केवल टीवी और फिल्मी दुनिया में कड़ा संघर्ष कर अपना एक मुकाम बनाया बल्कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे फैमस टीवी सीरियरल के जरिए हर घर तक उनकी लोकप्रियता ने दस्तक दी। महिला और बाल विकास विभाग मंत्री के साथ तौर पर दुनियाभर में जानी जाती हैं. एक प्रखर राष्ट्रवादी वक्ता के तौर पर देशभर में टीवी डिबेट्स की बात हो या या सभाओं की उनकी औजस्वी वाणी, उनका वर्किंग स्टाइल काबिल ए तारीफ है। स्मृति इरानी विशेष तौर पर गोपाल शर्मा जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने जयपुर आ रही हैं।