शार्दूल सिंह जैन स्मृति सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा

कोलकाता ; सुप्रसिद्ध समाजसेवी,कुशल संगठक, निष्ठावान कार्यकर्त्ता स्मृतिशेष शार्दूल सिंह जैन को श्रद्धासुमन अर्पित करने हेतु एक सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गुरुवार ओसवाल भवन सभागार में सायं 5 बजे से किया गया है।
राजस्थान परिषद के महामंत्री अरुण प्रकाश मल्लावत ने बताया कि श्रद्धांजली सभा की अध्यक्षता करेंगे अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव कुमार लोहिया। सभा में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख श्री अद्वैत चरण दत्त तथा सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री शिशिर बाजोरिया। आयोजन में कोलकाता-हावड़ा महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक, साहित्यिक, साँस्कृतिक, शैक्षणिक, धार्मिक एवं सेवाभावी संस्थाओं यथा ओसवाल नवयुवक समिति, राजस्थान परिषद, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कलकत्ता महानगर, श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय, कलकत्ता पिजंरापोल सोसाइटी, बड़ाबाजार लाइब्रेरी, महेश्वरी सभा, सेठ सूरजमल जालान पुस्तकालय, पूर्वांचल कल्याण आश्रम, महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च, राम शरद कोठारी स्मृति संघ, ओसवाल स्पोर्ट्स क्लब, ओसवाल भवन, लाडनूं नागरिक परिषद, श्री डीडवाना नागरिक सभा, रतनगढ़ नागरिक परिषद, बीकानेर नागरिक परिषद, गंगा शहर नागरिक परिषद, मंड्रेला नगर विकास परिषद, चूरू नागरिक परिषद, पारीक सभा, फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ, वेस्ट बंगाल वेल्फेयर सोसाइटी, सरदार पटेल मेमोरियल कमिटी, बी•बी•डी• बाग सेवा समिति, प्रेम मिलन कोलकाता, विश्व हिन्दू परिषद पश्चिम कलकत्ता लोसल नागरिक परिषद, भूतोड़िया ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड, मिलन मेट्रोमोनी ट्रस्ट प्रभृति के प्रतिनिधि दिव्यात्मा जैन साहब की पावन स्मृति को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?