दुर्गापुर। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर दुर्गापुर लायंस क्लब और बंगाल डायबिटीज एसोसिएशन ने दुर्गापुर शहर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया। दैनिक जीवन में तनाव, अनियमित खान-पान के कारण लोगों को पता ही नहीं चलता कि वे कब मधुमेह की चपेट में आ रहे हैं, आज के भाग दौर के समय मे हर दस में से एक व्यक्ति को यह बीमारी हो रही है। जिस कारण मधुमेह का सामना करना पड़ रहा है यानी वो बीमारी जो डॉक्टर के शब्दों में एक साइलेंट किलर है यानी जागरूकता की कमी के कारण जब लोगों का लीवर किडनी दिल दिमाग धीरे-धीरे इतना खराब हो जाता है कि लोगों को इसका एहसास तक नहीं होता है।
यह शिविर इन आम लोगों को जागरूक करने के लिए है ताकि वे नियमित रक्त परीक्षण द्वारा मधुमेह को प्रारंभिक अवस्था में ही रोक सके।
