रानीगंज (संवाददाता):देशभर में किसान मोर्चा द्वारा विश्वासघात दिवस मनाया जा रहा है, इसके तहत पश्चिम बंगाल किसान कोआर्डिनेशन कमेटी की तरफ से भी विश्वासघात दिवस के उपलक्ष पर अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन एडीएम कार्यालय में सौंपा गया। पश्चिम बंगाल किसान कोआर्डिनेशन कमेटी के कन्वेनर तजिंदर सिंह बल ने कहा कि एडीएम के नाम से एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें 6 सूत्री मांगे रखी गई है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले डेढ़ साल से देशभर के किसान जिन मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे उसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा पत्र के माध्यम से किसानों की सभी मांगे पूरी करने की घोषणा की गई थी,लेकिन सरकार इसपर अमल नहीं की। किसानों की तरफ से मांग की गई थी की फसलों के एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए। किसान आंदोलन में जितने भी किसानों के ऊपर थाने में या फिर कोर्ट में केस दर्ज किए गए थे उन्हें वापस लिया जाए। किसान आंदोलन के दौरान 700 शहीद किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। किसानों की मांगे ना मानने के खिलाफ ही विश्वासघात दिवस मनाया जा रहा है।