नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। महुआ मोइत्रा मामले में एथिक्स कमेटी ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेज दी है। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में लोकसभा अध्यक्ष बिरला के निर्देश पर पूरे मामले की जांचकर एथिक्स कमेटी ने लगभग 500 पन्नों की अपनी रिपोर्ट तैयार की थी, जिसे गुरुवार की बैठक में 6-4 के अंतर से मंजूर कर लिया गया था।

