आसनसोल। हुबली में होने वाले कर्नाटक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करेंगे मीडिया पर्सनैलिटी और अभिनेता संजय सिन्हा। 22,23 और 24 दिसंबर को होने वाले फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी मानी हस्तियां उपस्थित रहेंगी।संजय सिन्हा भी बतौर सेलेब्रिटी गेस्ट मौजूद रहेंगे।ज्ञात हो कि संजय सिन्हा को हाल ही में जम्मू कश्मीर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बांग्ला फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया।बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा,साउथ फिल्मों के सुपर स्टार सुमन तलवार और जय प्रभु लिंग्यात ने उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया।गौरतलब है कि संजय सिन्हा सोशल एक्टिविस्ट के तौर पर भी काफी सक्रिय हैं।वह इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन भी हैं।इस संवाददाता से बातचीत के क्रम में श्री सिन्हा बेहद उत्साहित नजर आए और इस सवाल पर कि कई क्षेत्रों में आप एक साथ कैसे काम कर पाते हैं,इसपर उन्होंने चिरपरिचित मुस्कान बिखेरते हुए कहा कि,समर्पण के साथ टाइम मैनेजमेंट मेरे लिए बहुत मायने रखता है।
