बराकर। बराकर बैगुनिया स्थित पुरातत्व विभाग के अधिनिस्त प्राचीर सिद्धेश्वरी मंदिर में ड्रेन सहित कई कार्य की मिली मंजूरी कार्य का जायजा लेने बुधवार को कोलकाता से दो सदस्यों की टीम मंदिर पहुंची। कोलकाता पुरातत्व विभाग के अधीन डॉ राजेंद्र कुमार यादव की दो सदस्यों टीम ने स्थानीय विधायक डॉ अजय पोद्दार से मिलकर कार्य की जानकारी दी। इस दौरान कुल्टी के भाजपा विधायक डॉ अजय पोद्दार उनके साथ स्थानीय समाजसेवी संस्थान बाबा के भक्त और पार्टी कार्यकर्ता मुख्य रूप से शामिल थे। विधायक पोद्दार ने बताया कि कार्य काफी अच्छी तरीके से चल रहा है। आने वाले मार्च महीने तक कार्य पूर्ण किया जाएगा। जहा मंदिर के चारो ओर राजस्थानी पत्थर चार दिवारी विद्युत सजसाज़ा के अलावा मुख्य कार्य मंदिर के ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करना है। जिसके लिए विधायक ने
विगत 12 दिसंबर 2022 को भारत सरकार के संस्कृति पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी को इस ऐतिहासिक धरोहर के रख रखाव और वहा हो रही असुविधाओं को लेकर पत्र लिखा था। जहां से कार्य शुरु करने के लिए मंत्री ने 27 दिसंबर को पत्र मिलने के बाद इसे विभाग के पास मंजूरी कर कार्य प्रारंभ करने की स्विकिर्ती प्रदान की। मालूम हो की विगत दो दिनों पहले मंदिर के कारोबार ड्रेन का कार्य प्रारंभ हुआ। उसी कार्य का जायजा लेने के लिए पहुंचे। जहां कुछ खामिया मिला जिसको बातचित करके सुधार किया गया। कार्य को जल्द समाप्त कर दूसरे चरण के लिए कार्य किया जायेगा।
