कोलकाता, २४ अक्टूबर, मंगलवार, सोसायटी बेनिफिट सर्कल ने सेंट्रल एवेंयू स्थित, मोहम्मद अली पार्क में आयोजित दुर्गा पूजा में ५ दिवसीय निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन संपन्न किया। यह शिविर २० अक्टूबर से २४ अक्टूबर २०२३ तक अनवरत चला। अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व मे, मोहम्मद अली पार्क यूथ एसोसिएशन के दुर्गा पूजा महोत्सव मे यह प्राथमिक चिकित्सा शिविर आयोजित की गयी थी जिसमे हज़ारों की संख्या मे दर्शनार्थियों ने प्राथमिक चिकित्सा का लाभ उठाया। ज्ञात रहे की इस छेत्र मे इन शिविरों की अत्यधिक आवश्यकता रहती है। अध्यक्ष पवन बंसल के साथ कोशाध्यक्ष सुभाष चंद्र गोयनका, विनय सोंथालिया, जुगल जोहरी, सुशील जोशी, नितिन चांडक, बिनोद अग्रवाल, अनु मिश्र, महेश मित्तल, गायत्री मित्तल, सक्षम मित्तल, प्रकाश सांगानेरिया, अरुण झुनझुनवाला आदि की उपस्थिति एवं सहभागिता से शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।सारी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान ने दी।
