
अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त सुप्रसिद्ध दूरदर्शन एवं आकाशवाणी गायिका डॉ जया श्रीवास्तव ने नवरात्रि के पर्व पर गैर सरकारी और सरकारी संस्थाओं द्वारा आयोजित किए गए विशेष कार्यक्रमों में अपने साथी कलाकारों के साथ शिरकत कर देवी स्तुति एवं भजनों की प्रशंसनीय प्रस्तुतियां देकर भक्ति संगीत की धारा बहायी। लखनऊ स्थित ओमेक्स सिटी और महोना में आयोजित विशेष भजन संध्या में गीत संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से डॉ जया श्रीवास्तव ने देवी पचरा, शिव स्तुति,राम कृष्ण भजन,अनीता सिंह ने मन मेरा मंदिर,अविजित श्रीवास्तव ने पवनसुत विनती बारम्बार, सीमा ने मैया ओढ़े चुनरी, दिनेश श्रीवास्तव ने गणपति वंदना सहित सलीम ने देवी ओ देवा गणपति, मोनी मिश्रा ने अच्युतम केशवं आदि की मनमोहक प्रस्तुतियों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
