
रानीगंज/ कोयलांचल की सुप्रसिद्ध स्पोर्ट्स असेंबली संस्था के तत्ववाधान में गरबा डांडिया का आयोजन हुआ। भारत के सुप्रसिद्ध डीजे कलाकार कुनाल बोस कोलकाता से उपस्थिति हुए ।स्पोर्ट्स असेंबली की मैदान को दुल्हन की तरह से सजाया गया। देर रात तक परिवार सहित लोग झूमते रहे मते रहे। संस्था की अध्यक्ष कमल नयन झुनझुनवाला ने कलाकारों को सम्मानित किया एवं कहा कि इस तरह का भव्य प्रोग्राम मानो गुजरात की धरती का गरबा पश्चिम बंगाल की धरती पर समा गया हो। सभी लोगों ने काफी देर तक परिवार सहित गरबा का आनंद उठाया । इस तरह का कार्यक्रम पहले महानगरों में देखा जाता था लेकिन कोईलांचल के प्रसिद्ध क्लब में निरंतर विभिन्न पर्व के मौके पर महानगरों के तर्ज पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। सचिव मनोज शर्मा ने कहा कि देर रात तक लोगों ने उठाया बेस्ट कपल अवार्ड एवं अन्य कई अवार्ड बेहतर डांडिया प्रदर्शन करने वाले को प्रदान किया गया है।
