कोलकाता, 12 अक्टूबर । पश्चिम बंगाल के कोयलांचल क्षेत्र आसनसोल के रानीगंज में एक बार फिर बड़ी दुर्घटना में मजदूरों की जान गई है। यहां कोयला खदान धंसने से तीन श्रमिकों की मौत हो चुकी है।
यह हादसा रानीगंज में ईसीएल के कुनुस्तारिया इलाके में नारायणकुडी ओपन पिट कोयला खदान में हुआ। स्थानीय लोगों का दावा है कि बुधवार दोपहर नारायणकुडी खदान में धंसाव हो गया था। गुरुवार को मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कहा है कि रातभर चले ऑपरेशन के बाद तीन मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए।
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (सेंट्रल) एसएस कुलदीप ने गुरुवार सुबह कहा, ‘सुबह-सुबह तीन शव बरामद करना संभव हुआ है। उन शवों को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना की जांच शुरू हो गयी है।
आसनसोल दक्षिण से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल बुधवार को पूरी रात दुर्घटनाग्रस्त खदान के पास रहीं। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य पूरा होने तक वह यहीं रहेंगी। सुबह तड़के शव की बरामदगी का काम पूरा होने के बाद अग्निमित्र खदान क्षेत्र से लौट आये। उन्होंने दावा किया कि खदान से कई शव बरामद किये गये हैं। साथ ही उन्होंने घटना में ईसीएल और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाया।