कोलकाता, 7 अक्टूबर । हुगली जिले के उत्तरपाड़ा में स्थित मशहूर हिंद मोटर कारखाने के पास एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। यह कारखाना लंबे समय से बंद है। यहां मौजूद सड़क के आसपास लोग मॉर्निंग वॉक करते हैं। शनिवार को ऐसे ही लोगों की नजर कारखाने के निकासी नाले के अंदर एक युवक के शव पर पड़ी। तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचना दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने उसे उठाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। दावा है कि रात होते ही हिंद मोटर कारखाने के बंद परिसर के आसपास अपराधिक गतिविधियां शुरू हो जाती हैं। हिंदमोटर के भाजपा नेता तथा स्थानीय निवासी पंकज राय ने कहा है कि बंद कारखाने के आसपास की सड़क पर रात को रोशनी नहीं रहती है और कई गैर कानूनी काम होते हैं। कई बार पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन कोई लाभ नहीं होता। स्थानीय तृणमूल पार्षद इंद्रजीत घोष ने कहा कि कुछ महीने पहले इसी क्षेत्र में छिनताई की घटना हुई थी। शाम होते ही यहां नशाखोरों का गिरोह सक्रिय हो जाता है। उन्होंने भी कहा कि पुलिस को और अधिक सक्रिय होकर गश्ती बढ़ानी चाहिए। इधर पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मृतक की पहचान सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है।
