आसनसोल (संवाददाता): आसनसोल माइंस बोर्ड ऑफ हेल्थ की बैठक में गठित बोर्ड की नई कमिटी का गठन किया गया है जिसमे मंत्री मलय घटक को दोबारा चेयरमैन बनाया गया है और वही वाईस चेयरमैन के लिए विधान उपाध्याय बनाया गया आज बोर्ड के सभी सदस्यों के संग चेयरमैन और वाईस चेयरमैन के साथ बैठक किया गया बैठक में मौके पर कमिटी के चेयरमैन सह राज्य के कानून, विधि व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक, वाईस चेयरमैन सह बराबानी विधायक व तृणमूल जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय, सचिव डॉ सव्यसाची गुप्ता, इसीएल कल्ला अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ एसएन मंडल, आईएमए के सदस्य डॉ जेपी सिन्हा, अमिनेश दास, अल्पना बनर्जी, एडीएम डॉ अभिजीत शेवाले, प्रभात चटर्जी, सीएमोएच, प्रदीप अधिकारी, जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिलचंद्र दास सहित कई लोग उपस्थित थे ।