बराकर (संवाददाता) आसनसोल नगर निगम वॉर्ड संख्या 68 के निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार शर्मा ने करीम डंगाल, डीपू डंगाल, नैनिजोर, गायत्री नागर, शान्ति नागर, मण्डल पाड़ा के सभी घरों में जाकर वोटरों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया
डोर टू डोर अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें अनेक प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया
शर्मा ने लोगों स्थानीय लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि मेरे जीतने पर मे अपने स्तर पर सभी समस्याओं का निदान करने का पूरा प्रयास करूंगा इस मौके पर अरविंद साव,फारूक खान,शिवशंकर यादव, बिन्नी मण्डल, सोनू नागवंशी मौजूद थे।