पांडवेश्वर (संवाददाता) –: पांडवेश्वर में खोट्टाडीही मोड के पास शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे ईसीएल डंपर के बीच सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गयी.क्षेत्र के लोगों ने घटना का विरोध किया और ईसीएल परिवहन वाहन को रोककर विरोध करना शुरू कर दिया. घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग दो घंटे तक बाधित रहा। पांडेश्वर थाने की पुलिस बल पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को आश्वस्त किया और पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।
लेकिन शनिवार दोपहर डेढ़ बजे एक बार फिर दुसरी सड़क दुर्घटना हो गई।
खोट्टाडीही के उस इलाके में। खोट्टाडीही गांव निवासी सोमनाथ घोष अपनी बाइक से इलाके में मछली लाने जा रहा था पांडबेश्वर की ओर से आ रहे ईसीएल डंपर की आमने-सामने की टक्कर में सोमनाथ बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की खबर गांव में पहुंचते ही आक्रोशित भीड़ ने ईसीएल के वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. पांडबेश्वर थाने से भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.पुलिस ने सड़क का घेराव कर रहे लोगों को समझा बूझा कर स्थिति सामान्य किया लेकिन इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही।