कोलकाता, 13 सितंबर । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नोटिस पर अभिषेक बनर्जी सीजीओ कांप्लेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ का हिस्सा बनने के लिए जा पहुंचे हैं। आज शाम दिल्ली में आईएनडीआई गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक होनी है जिसके सदस्य अभिषेक बनर्जी भी हैं। हालांकि दो दिन पहले ही ईडी ने उन्हें नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ का हिस्सा बनने के लिए नोटिस भेजा था। एक दिन पहले मंगलवार को कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस मामले में अभिषेक को जांच में सहयोग करने को कहा था और मौखिक तौर पर यह भी निर्देश दिया था कि बनर्जी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक जिस कंपनी के निदेशक हैं उसी कंपनी में कालीघाट वाले काकू यानी सुजय कृष्ण भद्र काम करते थे। वह फिलहाल नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद हैं। उनसे पूछताछ में पता चला कि वह जिस कंपनी के लिए काम करते थे उसी के जरिए नियुक्त भ्रष्टाचार के एवज में वसूले गए करोड़ों रुपये को डायवर्ट किया गया है। इसी सिलसिले में अभिषेक बनर्जी से पूछताछ होनी है। दस्तावेजों को लेकर के वह ईडा दफ्तर गए हैं। सूत्रों ने बताया है कि उनका बयान रिकॉर्ड किया जाएगा।