आसनसोल। शनिवार को फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफओएसबीईसीसीआई) ने अपने सम्मानित क्षेत्रों के अग्रणी व्यवसायियों के साथ-साथ नए उभरते व्यवसायियों, महिला उद्यमियों और वंचित बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने वाले संगठनों के प्रतिनिधियों और समाज में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाली संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम आसनसोल क्लब के सभागार में आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन आरके मिशन आसनसोल के सचिव स्वामी सोमात्मानंद महाराज, कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाला, कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरपी खेतान, फॉस्बेक्की के कार्यकारी अध्यक्ष स्वपन चौधरी, फॉसबेकी के महासचिव सचिन राय और सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से किया। फासबेकी के चेयरमैन सुभाष अग्रवाला ने कहा कि यह सम्मान समारोह युवा उद्योगपतियों एवं महिला उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया है इस सम्मान समारोह में शाकंभरी ग्रुप के दीपक अग्रवाल को बंग रतन तथा भदेश्वर राइस मिल के एमडी पार्थ नदी को दक्षिण बंग रत्न रतन अवार्ड से नवाजा गया है । दक्षिण बंगाल के 12 जिलों के कई संघों के गणमान्य व्यक्तियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों समेत कार्यक्रम में लगभग 300 लोगों ने भाग लिया।