चिरकुंडा।पंचेत ओपी अंतर्गत रहने वाले लोग इन दिनों चोरों के आतंक से आतंकित है। इस क्षेत्र में लगातार चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है।
हर बार चोर पुलिस को चकमा देकर चंपत हो जा रहे हैं। पुलिस जांच के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर रहे हैं। जिसकी ताजा मामला पंचेत जीक्यों (G/Q) कॉलोनी से है। घर के गृहणी रीता देवी की माने तो बीते रविवार शाम भूमि पूजन के लिए पूरा परिवार रामगढ़ गया था। जब सोमवार वापस आया तो देखा दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर प्रवेश किया तो गोदरेज का सारा सामान बिखरा दिखा। जिसकी जानकारी तत्काल पंचेत ओपी में दिया गया। आज तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कुछ सुराग नहीं मिल पाया है। गृहणी की माने तो घर में लगभग 30 लाख के जेवरात समेत डेढ़ लाख कैश रखा हुआ था। पति अमरजीत बीसीसीएल कर्मी है।
उनके जीवन भर की कमाई चोर अपने साथ लेकर चले गए।