कोलकाता, 29 अगस्त । पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम में हुए स्थाई समिति के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस को शिकस्त दे दी है। इसकी वजह से एक बार फिर इस क्षेत्र में वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी का दबदबा दिखा है।
नंदीग्राम-1 पंचायत समिति में 30 सीटें. उसमें से तृणमूल और बीजेपी ने 15-15 सीटें जीतीं हैं। हालांकि, ग्राम पंचायत, एमएलए और एमपी में मिलाकर भाजपा के पास 23 वोट थे। इसकी वजह से चुनाव में पंचायत समिति की स्थायी समितियों पर भाजपा का एकाधिकार हो गया है। इससे पहले बोर्ड के गठन में लॉटरी के जरिये शुभेंदु ने अध्यक्ष पद छीन लिया था। दावा किया जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी के भाई और तृणमूल कांग्रेस से सांसद दिव्येंदु अधिकारी के साथ उनके पिता शिशिर अधिकारी ने भी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ही वोटिंग की है।