कोलकाता : उत्तर कोलकाता की हृदय स्थली सत्यनारायण पार्क जहाँ आज उत्तर कोलकाता जिला भाजपा की ओर से एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया!
इस जनसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल सरकार पर जमकर हमला किया और कहा प्रदेश मैं पुलिस तृणमूल के कार्य कर्ताओं की तरह काम कर रही है और हर तरफ लूट की राजनीति चल रही है महिलाएं असुरक्षित है पर सरकार कुछ नहीं कर रही है आज जिस जगह पर यह जनसभा हो रही है वहां की हालत देखकर मन विचलित होता है वही सत्ताधारी दल की जनसभा यहां पर होती है पुलिस प्रशासन तत्पर होकर कार्य करता है !
जिला उपाध्यक्ष राजीव सिन्हा के द्वारा जोड़ासांको विधानसभा के विभिन्न दलों के सैकड़ो कार्यकर्ताओं को सुभेंदू अधिकारी के हाथों भाजपा ज्वाइन करवाये!
जिला अध्यक्ष तमोघनो घोष, शिलभद्र दत्ता, प्रियंका टिंबरेवाल,शिशिर बाजोरिया,विजय ओझा,सजल घोष,किशन झवर,दिनेश पांडे, जिला उपाध्यक्ष राजीव सिन्हा,सचिव प्रमोद सिंह,अनिल खैरवार,संजय मिश्रा, धर्मेन्द्र शाह,कुशल पांडे,काली खटीक, सुदीप राम, पूर्णिमा चक्रवर्ती, भोला सोनकर, आदि उत्तर कोलकाता जिला भाजपा के समस्त कार्यकर्ता एवं विशिष्ट अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित थे।