रानीगंज/। ठंडा पानी पीने की मशीन का उद्घाटन रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ने किया और कहां की स्वर्गीय राधेश्याम सराफ की स्मृति में प्रदीप सराफ द्वारा ठंडा पानी पीने की मशीन लगाई गई है इस पुण्य के कार्य की में प्रशंसा करता हूं श्री प्रदीप सराफ की जो सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान देते हैं। इस मौके पर रानीगंज टीएमसी ब्लॉक के अध्यक्ष रूपेश यादव, पार्षद ज्योति सिंह, दीपू गोप, समाजसेवी जुगल प्रसाद गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी प्रदीप सराफ ने कहा कि दुर्गा विद्यालय स्कूल में भी ठंडा पीने के पानी की मशीन लगाई जाएगी इसके अलावा जहां जरूरत हो वहां पर भी मशीन लगाई जाएगी उन्होंने कहा कि सेवा के कामों में 24 घंटे तैयार रहता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे आप लोगों ने सेवा का अवसर दिया है उसके लिए मैं आपके प्रति आभार प्रकट करता हूं आगे भी इसी तरह सेवा का कार्य मुझे देते रहें।