रानीगंज/जमुरिया लायंस क्लब के तत्वाधान में एवं दुर्गापुर गौरी देवी हॉस्पिटल के सहयोगिता से दुर्गा विद्यालय स्कूल में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित रानीगंज बोरो अध्यक्ष मुजम्मिल शहजादा ने कहा कि शहर में सामाजिक कार्यकर्ता लगातार सेवा का कार्य करते हैं जमुरिया लायस क्लब के पदाधिकारी भी निरंतर सेवा के कामों में आगे रहते हैं उन्होंने गौरी देवी अस्पताल के प्रबंधक के प्रति आभार प्रकट किया एवं कहा कि उनके अस्पताल के द्वारा निरंतर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है एवं ग़रीब एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है। इस अवसर पर गौरी देवी अस्पताल के डॉक्टर मैन्युअल हसन, डाक्टर शिवम सिंह , एवं डॉक्टर ऋतिक मंडल ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की। लायंस क्लब जमुरिया के पावन मावाडिया, कैबिनेट पदाधिकारी सरदार मंजीत सिंह, पार्षद ज्योति सिंह, समाजसेवी दीपू गोप, अरविंद सिंघानिया, टीएमसी नेता सुभाष बनर्जी, शहीत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। करीब 300 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। अस्पताल प्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि जब भी किसी भी संस्थाओं द्वारा हमें आमंत्रित किया जाता है हम चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए हमेशा तैयार रहते हैं लोगों को बेहतर चिकित्सा प्रदान हो इसके लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।