चित्तरंजन (संवाददाता) : अखिल भारतीय मानवाधिकार रूपनारायणपुर शाखा की ओर से कोरोना महामारी के कारण हुऐ रक्त संकट को दूर करने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया है.हालांकि, मानवाधिकार के सभी सदस्य इस रक्तदान में आगे आए हैं.
इस अवसर पर जिला परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद अरमान,जिला ब्लड बैंक के आसनसोल के डॉक्टर संजीत चटर्जी, रक्तदान आंदोलन के नेता प्रबीर धर, जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर साहा उपस्थित थे.
आसनसोल जिला ब्लड बैंक एवं चित्तरंजन सेल्फलेस सोसायटी के सहयोग से लगभग 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
रक्तदान आंदोलन के नेता प्रबीर धर ने बताया कि वर्तमान में रक्त की मात्रा आवश्यकता से कम है।रक्तदान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार होना चाहिए।लोगों को जागरूक करने व इस कार्य में आगे आने के लिए प्रेरित करने का अधिक से अधिक प्रयास होने चाहिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के अलावा सदस्य जॉय चक्रवर्ती, अर्नेश चटर्जी, स्वर्णब घोषाल, सौम्यजीत साहा समीरन रॉय, सुभदीप चटर्जी, अभिषेक दास, कोमरा साईराम, देवव्रत मंडल और कई अन्य भी मौजूद थे ।