चितरंजन (संवाददाता):-चितरंजन रेल कारखाने में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिसमें कोई न कोई खतरा रहता है।शुक्रवार की सुबह काम करते समय एक कर्मचारी इंजन की साइड की दीवार पर गिर गया और उसका बायां पैर टूट गया और उसका दाहिना पैर गंभीर रूप से घायल हो गया। क्रेन चालक अजेश राम (39) 26 जनवरी की सुबह कारखाने की दुकान संख्या 26 में काम कर रहा था।इंजन की साइड की दीवार एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते समय वह लुढ़क गया और अपने पैरों पर गिर पड़ा जिससे इस भयानक दुर्घटना में उसका एक पैर टूट गया। उसे फैक्ट्री से चित्तरंजन केजी अस्पताल ले जाया गया फैक्ट्री सूत्रों के मुताबिक घायल मजदूर की हालत स्थिर है, हालांकि कई लोगों ने चित्तरंजन फैक्ट्री में सुरक्षा उपायों को लेकर सवाल उठाए हैं.