रानीगंज (संवाददाता)-: सोनपुर बजारी पैंच में पुनर्वास की मांग को लेकर बाजारी गांव के ग्रामीणों ने पैंच का परिवहन रोक कर घंटों प्रदर्शन किया इस आंदोलन के बाद पैंच कर्मियों में हड़कंप मच गया, घटनास्थल पर पांडवेश्वर थाने की पुलिस पहुंच कर ग्रामीणों और प्रबंधन के बीच मध्यस्थता के बाद आंदोलन समाप्त हुआ। इस संबंध में सोनपुर गांव के निवासियों का कहना है। कि पैंच में लगातार विस्फोट से गांव के घरों को नुकसान हो रहा है कई घरों में दरारें आ चुकी हैं निवासियों को डर था कि किसी भी समय एक बड़ी आपदा हो सकती है।उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों ने पैंच बनाने के दौरान पुनर्वास का वादा किया था। लेकिन कुछ नही हुआ, अधिकारियों को बार-बार सूचना देने के बाद भी इस पर अमल नहीं किया जा रहा है।