कोलकाता, 16 अगस्त । आजादी के 76 वर्ष पूर्ण होने पर अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के डकबैक हाउस स्थित सम्मेलन के केंद्रीय कार्यालय प्रांगण में तिरंगा फहराया गया। मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया ने कहा कि हम जो कल थे, आज उससे अच्छे नहीं बनते तो हमें आने वाले कल के बारे में सोचने का अधिकार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि सम्मेलन, समाज एवं राष्ट्र में बहुत-सी नई-नई चुनौतियां हमारे सामने हैं। उन चुनौतियों को अवसर में बदलकर हम आगे बढ़ेंगे। हम मिलकर प्रेम, विश्वास के साथ एकजुट रहें तभी देश, समाज, सम्मेलन व परिवार आगे बढ़ेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामअवतार पोद्दार ने कहा कि आज हमारा देश सभी क्षेत्रों में बहुत आगे बढ़ा है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सराफ ने कहा कि सम्मेलन का ध्येय वाक्य ही है “म्हारो लक्ष्य राष्ट्र री प्रगति” इसको सार्थक बनाने के लिए हम सबको अपना-अपना दायित्व निर्वहन करना होगा। अमृतकाल के इस दौर में हमें सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन करने की आवश्यकता है।
निवर्तमान राष्ट्रीय महामंत्री संजय हरलालका ने कहा कि हमें हर घर तिरंगा अभियान की भावना को आत्मसात करने की जरूरत है। सम्मेलन की स्थापना यहां हुई और आज सम्मेलन विरोधी कार्यवाही यहां से संचालित हो रही है, हम सबको इसका पुरजोर विरोध करना है। पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भानीराम सुरेका ने कहा कि राष्ट्र विकसित राष्ट्रों की पंक्ति में खड़ा दिखे इसके लिए हम सबको कार्य करने की आवश्यकता है। आगे उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया जी के कार्यों की प्रशंसा की और हर परिस्थिति में साथ खड़े होने की आश्वसन दिया। पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं फाइनेंस कमेटी चेयरमैन आत्माराम सोन्थलिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज बलिदान, त्याग और राष्ट्र की बात करने का समय है; हमारे समाज के कितने व्यवसायी देश के लिए फांसी पर हंसते–हंसते चढ़ गए उसे याद करने का समय है। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष केदार नाथ गुप्ता ने एक कविता के माध्यम से अपनी बात को रखा। रमेश कुमार बुबना, रतनलाल अग्रवाल, नंदलाल सिंघानिया, शंकरलाल कारिवाल, विश्वनाथ भुवालका ने अपना सारगर्भित उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी ने किया। राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री श्री संजय गोयनका ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश कुमार जैन, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री पवन कुमार जालान, अरूण प्रकाश मल्लावत, अजय अग्रवाल, अशोक पुरोहित सहित अन्य उपस्थित थे।