रानीगंज/ श्री महावीर व्यायाम समिति के तत्वाधान में तीज महोत्सव रंगीलो रानीगंज कार्यक्रम का आयोजन सीताराम जी भवन में आयोजित हुआ। जिसमें राजस्थानी समाज की महिलाओं ने काफी मनमोहक अद्भुत कार्यक्रम की प्रस्तुति की।
इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन मानो राजस्थान की संस्कृति का स्वरूप कार्यक्रम में देखने को मिला महिलाओं ने तरह-तरह के आकर्षण झूले सजाए, कार्यक्रम में ही महिलाओं ने अपने ड्रेस के मैचिंग पर कांच की चूड़ियां पहने, विभिन्न तरह की स्टाल लगाए गए जिसमें मेहंदी लगाने से लेकर चूड़ियां का स्टॉल एवं राजस्थानी संस्कृति की सजावट एवं माहौल कार्यक्रम में प्रस्तुत किया गया नृत्य संगीत की प्रस्तुति करके कार्यक्रम काफी मनमोहक बना दिया गया। महिलाओं ने जमकर स्टॉल में बंदूक से बैलुन पर भी निशाना साधा।
प्रोजेक्ट चेयरमैन कृष्णा सराफ ने बताया कि हम सभी महिलाओं ने मिलकर तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया काफी आनंद किया राजस्थान की संस्कृति का स्वरूप के तर्ज पर सभी महिलाओं ने कार्यक्रम को काफी भव्य बना दिया। संस्था के अध्यक्ष शरत कनोडिया, सचिव अंकुर केडिया ,चेयरमैन अनुज पारीक ,डिंपल अग्रवाल, अभिषेक पोद्दार ,अर्पित मुरारका एवं कृष्ण कुमार तोदी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।