बराकर (संवाददाता): सेल के कोलियरी डीविजन अंतगर्त रामनगर कोलियरी परिसर में गुरुवार को शंकर नेत्रालय कोलकाता ने संयुक्त रूप से दो दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया ।नेत्र जांच शिविर का दीप प्रज्वलित कर उदघाटन कोलियरी के मुख्य महाप्रबंधक टीके राय ने किया ।शिविर मे लगभग 200 लोगों ने अपनी अपनी आंखों की जांच कराया ।इस दौरान ट्रेनिंग इंस्पेक्टर रोबिन साहा ने बताया कि नेत्र जांच शिविर का आयोजन सेल के सीएसआर फंड से हुआ है ।ताकि आस पास के गरीब तबके के लोगो को सहायता मिल सके ।उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद पाये जाने वाले रोगीयों की चिकित्सक की सलाह पर आपरेशन किया जायेगा । रोगियों के रहने की व्यवस्था, खानपान तथा निःशुल्क चश्मा भी दिया जायेगा इस दौरान मुख्यमहाप्रबंधक टीके राय ने कहा की नेत्र बहुत नाजुक होते हैं । समय समय पर आस पास के चिकित्सक से जांच जरूर करवाये । शुरुआती दौर में रोग पकड़ में आ जाने पर इलाज करने में बहुत आसानी होती हैं ।इसी को केन्द्र कर शिविर का आयोजन किया गया है ताकि गरीब परिवार के लोगो को सहायता मिल सके ।कार्यक्रम मे अतिथियों का स्वागत सहायक प्रबधक सुब्रा चक्रवर्ती, संपा भट्टाचार्य ने किया ।
इस अवसर पर एजीएम सह कार्मिक प्रबंधक अनिल कुमार, चिकित्सक एसए हुसैन, के अलावा शंकर नेत्रालय के चिकित्सक सहित दस सदस्य टीम के लोग शामिल थें ।