आसनसोल (संवाददाता) : गणतंत्र दिवस के अवसर पर आसनसोल नगरनिगम के वार्ड नं 1 के चलबलपुर ग्राम में ऑल इंडिया बाउरी समाज के द्वारा आंगन बाड़ी के बच्चों के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ऑल इंडिया बाउरी समाज के राज्य सभापति गणेश बाउरी के नेतृत्व में गांव के सामुदायिक भवन में यह आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया बाउरी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष बामा पोद्दा बाउरी थे। बामा पोद्दा बाउरी ने झंडा फहराकर राष्ट्रीय गान गाने के बाद देश वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। ऑल इंडिया बाउरी समाज के राज्य सभापति गणेश बाउरी ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने बच्चों को शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया और भविष्य में देश के विकास में योगदान देने को कहा। उन्होंने कहा की मैने अपनी पूरी जिंदगी समाज के लोगों और बच्चों की सेवा में दिए है अगर बाउरी समाज से कोई नेता बड़े पद पे होता तो वो मुझसे भी ज्यादा समाज का विकास करता। आज हमारे समाज से एक शिक्षित नेता की जरूरत है इसलिए मैं अपने समाज के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में हर संभव योगदान देने का प्रयास करूंगा। ऑल इंडिया बाउरी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष बामा पोद्दा बाउरी ने समाज के बच्चों को 26 जनवरी के महत्व और भारत के संविधान निर्माण में उनके समाज से रहे डॉ० भीम राव अम्बेडकर के बारे में बतलाया। उन्होंने कहा की आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को डॉ० भीम राव अम्बेडकर के बनाए गए संविधान को देश में लागू किया गया। अम्बेडकर साहब के इतनी बड़ी योगदान को सरकार आज भूल गई है। अम्बेडकर जी दलित वर्ग के लोगों के लिए लड़े और उन्हें समाज में बराबर का हक दिलवाया पर आज बाउरी समाज की दशा पहली जैसे होने लगी जहां एक तरफ संविधान में सामाजिक और राजनीतिक रूप से समानता की बात कही गई है वही दूसरी तरफ अगर वास्तविकता देखे तो बाउरी समाज की दशा पिछड़ी हो गई हैं समाज के लोगों को राजनीतिक पार्टियां कोई बड़ा अवधा नहीं देती सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है आज हमारे समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा की जरूरत है लेकिन सरकारी स्कूल और आंगन बाड़ी की दशा बिलकुल दयनीय हो चुकी है। हमारे पड़ोस के राज्य झारखंड में आंगन बाड़ी की स्थिति बहुत ही अच्छी है। इन सब बातों को बच्चों और शिक्षकों के बीच रखते हुए उन्होंने आने वाले आसनसोल नगरनिगम चुनाव में उनके समाज के विकास की बात करने वाले नेता या उनके समाज से खड़े नेता को संगठित होकर वोट देने की अपील की है। कार्यक्रम के अंत में आंगनबाड़ी के बच्चों के बीच किताब और फूड पैकेट का वितरण किया गया। इस आयोजन में बाउरी समाज के सपन बाउरी, मोना बाउरी, रतन बाउरी और शिक्षकगण मौजूद थे।