कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी तीन फरवरी को नेताजी इंडोर स्टेडियम में प्रशासनिक बैठक करेंगी। इसमें कोरोना की स्थिति और राज्य सरकार के कार्यक्रमों पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा करने की संभावना है।
बैठक में जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों (एसपी) और विभिन्न विभागों के सचिव शामिल होंगे।
राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने इस बैठक की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन फरवरी की बैठक में शामिल होने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को दे दिए गए हैं। पुलिस आयुक्तों को भी इसमें शामिल होने को कहा गया है। मुख्यमंत्री के साथ होने वाली यह महत्वपूर्ण बैठक न केवल कोरोना हालात पर समीक्षा के लिए होगी बल्कि राज्य में प्रशासनिक और कानूनी पहलुओं की भी चर्चा होगी। लॉक डाउन की पाबंदियों को प्राथमिकता से लागू करने के साथ-साथ इसे और सख्त करने पर भी निर्णय लिया जा सकता है। खास बात यह है कि बंगाल में लॉकडाउन के बाद संक्रमण में बड़े पैमाने पर कमी देखने को मिली है। 15-20 दिन पहले जहां नियमित संक्रमित लोगों की संख्या 20 हजार से अधिक रहती थी वहीं अब घटकर चार हजार के करीब पहुंच गई हैं जो राहत की बात है।