कोलकात्ता ; पश्चिम बंगाल में कोरोना की वजह से बंद पड़े स्कूल-कॉलेज को जल्द खोलने की मांग तेज हो गई है। गुरुवार को चौथी जनहित याचिका मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की खंडपीठ में दाखिल की गई है। अधिवक्ता बिकास रंजन भट्टाचार्य ने स्कूल खोलने की मांग वाली याचिका में पक्षकार की भूमिका निभाई है। इसके पहले तीन और याचिकाएं हाई कोर्ट में दाखिल हैं। इन पर अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है।
दूसरी ओर स्कूल खोलने की मांग पर गुरुवार को राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य इलाके में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ है। कोलकाता के न्यूटाउन में स्थित शिक्षा विभाग के मुख्यालय विकास भवन के सामने बड़ी संख्या में एकत्रित हुए लोगों ने नारेबाजी की और स्कूल खोलने की मांग की। इन लोगों की पुलिस कर्मियों के साथ भी झड़प हुई है। गुरुवार को करुणामयी बस स्टैंड के सामने सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एकत्रित हुए थे जिन्होंने नारेबाजी करते हुए विकास भवन की ओर मार्च करना शुरू कर दिया। हालांकि बिधाननगर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के बीच रास्ते में ही रोक दिया। सभी का कहना था कि जब राज्य में सब कुछ खुले हुए हैं तो केवल स्कूल कॉलेजों को बंद रखने का कोई औचित्य नहीं है। इससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है।