कुल्टी। पेड़ की कमी के कारण हो रहे पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए कुल्टी की एकमात्र नियमित पौधा लगाने एवं पौधों को संरक्षतित करने वाली सामाजिक संस्थान कल्पतरु ने रविवार को कुल्टी में मेगा पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कल्पतरु की 8वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य पर पौधा रोपण कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि लोगो ने अपनो पूर्वजो, माता पिता जो इस दुनिया मे नही है उनके नाम पर पौधा लगाए, साथ ही कुछ लोगो ने अपने परिवार वालों एवं बच्चो के जन्मदिन पर पौधा लगाकर पौधा लगाने के साथ उसके संरक्षण की जिम्मेवारी ली।
इसके अलावा कल्पतरु द्वारा आयोजित पौधा रोपण के बाद पौधों की सुरक्षा एवं रख रखाव के लिए विशेष रूप से पौधों के लिए सुरक्षा कवच लगाए गए ताकि पौधे को पेड़ बनने तक कोई नुकसान नही हो । इसके लिए एक पौधे के सुरक्षा के लिए लोहे की जाली लगाई गई ।
इस अवसर पर कुल्टी थाना मोड, न्यूरोड,कुल्टी जीटी रोड,श्रीपूर रोड में दर्जनों छायादार पौधे लगाए गए।
कल्पतरु द्वारा बिगत आठ वर्षों में अबतक 1250 से अधिक पौधे लगाए गये है जो आज इस क्षेत्र में चारो तरफ छायादार पेड़ के रूप में परिवर्ती हो गए है।
जबकि इसके अलावा कुल्टी के सभी अतिथियो एवं गणमान्य लोगों ने पौधा रोपण कर पर्यवारण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर समाजसेवी व कुल्टी मदद फाउंडेशन के संस्थापक रवि शंकर चौबे, कल्पतरु के सदस्य जयदीप माजी, तनय माजी, सिद्धार्थ माजी, राजू गुप्ता, बाबू विश्वास, शुबो माजी सहित कुल्टी के पर्यावरणविद् विशेष रूप से उपस्थित थे।